
गुडनी जोहेनसन बने आइसलैंड के नए राष्ट्रपति|
2016-06-29 : हाल ही में, गुडनी जोहेनसन ने 26 जून 2016 को आइसलैंड का राष्ट्रपति चुनाव जीता। इतिहास के प्रोफेसर जोहेनसन ने चुनाव में 39.1 प्रतिशत वोटों से जीत दर्ज की। वे 20 वर्ष से पद पर मौजूद ओलाफुर रैग्नर ग्रिमसन का स्थान लेंगे। गौरतलब है कि यह चुनाव अप्रैल 2016 में हुए पनामा पेपर्स लीक के बाद आयोजित किये गये जिसमें देश के विभिन्न अधिकारियों को दोषी ठहराया गया।
जोहेनसन राजनीति में ज्यादा अनुभवी नहीं हैं लेकिन उनके द्वारा चलाये गये चुनाव अभियान के कारण उन्हें जीत प्राप्त हुई। हाला टॉमसदोतिर 27.9 प्रतिशत वोटों के साथ दुसरे स्थान पर रहीं। जबकि पूर्व कंजरवेटिव प्रधानमंत्री डेविड ओडेसन 13 प्रतिशत मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।