
रॉड्रिगो दुर्तेते ने फिलीपींस के राष्ट्रपति पद की शपथ ली|
2016-07-01 : हाल ही में, रॉड्रिगो दुर्तेते ने 30 जून 2016 को फिलीपींस के 16वें राष्ट्रपति के रूप में पद की शपथ ली। उन्होंने मई में राष्ट्रपति चुनाव में जबर्दस्त जीत हासिल की थी। शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाकर और बच्चों के लिए रात में कफ्र्यू लगाकर सामाजिक स्वतंत्रता पर लगाम लगाना दुतेर्ते की कानून-व्यवस्था बनाए रखने की नीति का एक अन्य अहम हिस्सा है। रॉड्रिगो दुर्तेते ने 30 जून 2016 को कार्यालय ग्रहण कर लिए है और यह अगले छह साल की अवधि के लिए लागू रहेगा।
रॉड्रिगो दुर्तेते के बारे में :-
# रॉड्रिगो दुर्तेते का जन्म 28 मार्च 1945 को फिलीपींस में हुआ।
# उन्होंने 22 साल दक्षिणी देवाओ शहर में पूर्व मेयर के रूप में सेवा दी।
# उन्होंने उप-महापौर के रूप में भी कार्य किया है।
# उन्हें 9 मई 2016 को आयोजित राष्ट्रपति चुनाव में 16,601,997 वोटों से जीत हासिल हुई थी।
# उन्होंने अपराध, अवैध दवाओं की बिक्री एवं भ्रष्टाचार से लड़ने का संकल्प लिया है।