
Paytm और राष्ट्रीय सूचना व्यापार केंद्र(एनसीटीआई) के मध्य समझौता हुआ |
0000-00-00 : मोबाइल वाणिज्य मंच Paytm ने 13 अप्रैल 2015 को लघु सूक्ष्म और मध्यम उद्यम को बढ़ावा दबने के लिए राष्ट्रीय सूचना व्यापार केंद्र(एनसीटीआई) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए | तथा समझौता ज्ञापन के तहत पेटीएम राष्ट्रीय सूचना व्यापार केंद्र(एनसीटीआई) के सदस्यों को एक आभासी मंच प्रदान करेगा और अपनी सेवाओं का विस्तार करेगा तथा उन्हें ऑनलाइन बिक्री में सक्षम करेगा | और इस सम्बन्ध में पेटीएम एनसीटीआई के लिए ऑनलाइन टिकट और सदस्यता शुल्क हेतु भुक्तान द्वार(पेमेंट गेटवे) की स्थापना करेगा | राष्ट्रीय सूचना व्यापार केंद्र (एनसीटीआई) अंतरराष्ट्रीय व्यापार समुदाय और लघु सूक्ष्म और मध्यम समुदाय को लाभ पहुँचाने के लिए मूल्य वर्धित व्यापार सूचनाएँ प्रदान करती हैं |