Forgot password?    Sign UP
BSF के जवानों के लिए टेलीमेडिसिन नेटवर्क की शुरूआत की गयी |

BSF के जवानों के लिए टेलीमेडिसिन नेटवर्क की शुरूआत की गयी |


Advertisement :

0000-00-00 : BSF ने 14 अप्रैल 2015 को अपने सैनिकों के लिए राष्ट्रव्यापी उपग्रह आधारित टेली-मेडिसिन कार्यक्रम का शुभारंभ किया | तथा इस सुविधा का उद्देश्य दूरदराज के इलाकों में तैनात सैनिकों को चिकत्सीय सुविधा मुहैया कराना है | टेलीमेडिसिन नेटवर्क की यह सुविधा पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के कदमताल स्थित कम्पोजिट अस्तपताल से से संचालित होगी | यह अस्पताल उपग्रह फोन और वी-सैट प्लेटफॉर्म के मध्यम से सीमा सुरक्षा बल की चौकियों से जुड़ा रहेगा | और इन चौकियों में भारत-पाक और भारत बांग्लादेश की सीमा से जुड़ी चौकियाँ शामिल हैं | छत्तीसगढ़ और ओडिशा में बीएसएफ के नक्सल विरोधी आपरेशनों इकाइयों को भी एक इस सुविधा से जोड़ा जाएगा | यह सुविधा इस वर्ष 2015 के अंत तक चालू हो जाएगी | यह सुविधा सीमा सुरक्षा बल की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुरू की जा रही है |

Provide Comments :


Advertisement :