Forgot password?    Sign UP
अमित दास गुप्ता, साउथ वेल्स विश्वविद्यालय के भारत प्रमुख नियुक्त किए गए|

अमित दास गुप्ता, साउथ वेल्स विश्वविद्यालय के भारत प्रमुख नियुक्त किए गए|


Advertisement :

2016-07-05 : हाल ही में, आस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय न्यू साउथ वेल्स (यूएनएसडब्ल्यू) ने 04 जुलाई 2016 को पूर्व भारतीय राजनयिक और लेखक अमित दास गुप्ता को भारत में निदेशक नियुक्त किया है। अमित दासगुप्ता, सिडनी में भारत के महावाणिज्यदूत और फिलीपींस में राजदूत रह चुके हैं। अमित दासगुप्ता की यह नियुक्ति दिल्ली में की गयी है। दासगुप्ता को भारत के साथ संबंधों को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए नियुक्त किया गया है।

अपने राजनयिक कॅरियर के दौरान दासगुप्ता ने विदेशों में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं। जिसमें सिडनी में भारत के महावाणिज्य दूत के पद पर नियुक्त रहे। वह सिडनी के पूर्व भारतीय कौंसल जनरल के पद पर भी रहे। फिलीपींस में राजदूत, तथा जर्मनी, बेल्जियम, और नेपाल में विभिन्न पदों पर रहे। और उन्होंने विदेश मंत्रालय में वित्त निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं तथा वे मंत्रालय के लोक राजनय विभाग के प्रथम प्रमुख थे। अमित दासगुप्ता न सिर्फ एक राजनयिक रह चुके हैं अपितु वह उत्तम कोटि के लेखक भी हैं।

Provide Comments :


Advertisement :