केरल सरकार ने जंक फूड पर 14.5% का फैट टैक्स लगाया
2016-07-10 : हाल ही में, माकपा के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार ने 8 जुलाई 2016 को 2016-17 का बजट पेश किया जिसमें ‘जंक फूड’ पर अंकुश लगाने के इरादे से बर्गर, पिज्जा जैसे खाद्य उत्पादों पर 14.5 प्रतिशत ‘फैट टैक्स’ लगाया गया है। फैट टैक्स लगाने वाला केरल भारत का पहला राज्य होगा। दुनिया के कुछ ही देशों में ये टैक्स वसूला जाता है।
इनमें डेनमार्क, जापान और हंगरी शामिल हैं। केरल में जंक फूड का कंजप्शन कम करने और रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ये कदम उठाया गया है। दरअसल, विश्वभर में जंक फूड और इसके कारण होने वाले मोटापे को लेकर डिबेट चल रही है। केरल में भी फैट टैक्स लगाने के पीछे एक बड़ी वजह यही बताई गई है।
नेशनल सर्वे एजेंसी ने केरल में स्कूल जाने वाले छात्रों पर दो अध्ययन किए। साल 2010 में वीएमएस बेलारी द्वारा हाई स्कूल के बच्चों पर किए गए अध्ययन में पाया गया कि 12 प्रतिशत बच्चों का वज़न ज्यादा था और 6.3 फीसदी मोटे थे।