Forgot password?    Sign UP

" एलेन डोनाल्ड (Alen Donald) " ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के गेंदबाजी के कोच पद से इस्तीफा दिया |


Advertisement :

0000-00-00 : तेज गेंदबाज एलेन डोनाल्ड ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच के पद से 14 अप्रैल 2015 को इस्तीफा दे दिया है | उन्हें जून-2011 में दक्षिण अफ्रीका का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था | और एलेन डोनाल्ड के कार्यकाल में ही दक्षिण अफ्रीका की टीम क्रिकेट विश्व कप 2015 के सेमीफाइनल में पहुंची | इससे पहले यह टीम कभी विश्व कप फाईनल मैं नही पहुची थी | एलेन डोनाल्ड से संबंधित मुख्य तथ्य : (i) एलेन डोनाल्ड दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज थे | (ii) एलेन डोनाल्ड ने वर्ष 2011 में पूर्व मुख्य कोच गैरी कर्स्टन के नेतृत्व में गेंदबाजी कोच का पद संभाला था | दक्षिण अफ्रीका की ओर से इन्होंने 72 टेस्ट में 330 विकेट लिए थे | (iii) वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में चौथे नंबर पर हैं | (iv) वह वर्तमान (अप्रैल 2015) में इंडियन प्रीमियर लीग में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के गेंदबाजी कोच हैं | (v) एलेन डोनाल्ड ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 1991 से 2003 तक 72 टेस्ट व 164 एक दिवसीय मैच खेले | (vi) वह पहले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर रहे, जिन्होंने 300 टेस्ट विकेट लिया | (vii) एलेन डोनाल्ड के कार्यकाल में दक्षिण अफ्रीकी टीम 2012 में टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची |

Provide Comments :


Advertisement :