Forgot password?    Sign UP
एंडी मरे ने जीता विम्बल्डन-2016 का पुरुष एकल ख़िताब

एंडी मरे ने जीता विम्बल्डन-2016 का पुरुष एकल ख़िताब


Advertisement :

2016-07-11 : हाल ही में, ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे ने 10 जुलाई 2016 को लंदन में आयोजित विम्बल्डन टूर्नामेंट ख़िताब जीता। यह उनका दूसरा विम्बल्डन ख़िताब है। उन्होंने कनाडा के मिलोस राओनिच को लगातार तीन सेट 6-4, 7-6(3), 7-6(2) में हराकर यह ख़िताब जीता। विश्व नंबर दो खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे नया रिकॉर्ड बना चुके हैं। मरे 11वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचे। उन्होंने फ्रेड पैरी को पीछे छोड़कर नया ब्रिटिश रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले उन्होंने 2013 में विम्बल्डन चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।

विम्बल्डन के बारे में :-

# विम्बल्डन सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट है तथा इसे टेनिस का सबसे प्रतिष्ठित ख़िताब माना जाता है।

# इसे ऑल इंग्लैंड क्लब, विम्बल्डन (लंदन) में 1877 से खेला जा रहा है।

# यह ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन एवं यूएस ओपन के बाद खेला जाने वाला चौथा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है।

# विम्बल्डन एकमात्र घास पर खेला जाने वाला टेनिस टूर्नामेंट है।

# इसका आयोजन जून के अंत में अथवा जुलाई के आरंभ में किया जाता है।

Provide Comments :


Advertisement :