सुप्रीम कोर्ट ने अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को पुनः बहाल करने का आदेश दिया
2016-07-13 : हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई 2016 को अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को फिर से बहाल करने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए राज्यपाल के फैसले को ग़लत बताया और 15 दिसंबर 2015 की स्थिति बहाल करने का आदेश दिया। उस वक्त राज्य में कांग्रेस की सरकार थी और नबाम तुकी सीएम थे। उपरोक्त निर्णय में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से सलाह किए बिना ही राज्यपाल द्वारा विधानसभा सत्र के बुलाए जाने को असंवैधानिक करार दिया।
विधानसभा का सत्र 14 जनवरी 2016 से शुरू होना था। लेकिन इसे 16 दिसंबर 2015 को ही बुला लिया गया। राज्यपाल ने सत्र का एजेंडा भी खुद ही तय कर दिया तथा स्पीकर को हटाने संबंधी प्रस्ताव को कार्यवाही की लिस्ट में सबसे पहले रखा गया।