
पेमा खांडू बने अरुणाचल प्रदेश के नौवें मुख्यमंत्री
2016-07-17 : अरुणाचल प्रदेश में तेजी से बदलते घटनाक्रम का पटाक्षेप करते हुए पेमा खंाडू ने 17 जुलाई 2016 को अरूणाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। एक दिन पहले ही पार्टी ने नये नेता का चयन कर अपने सभी बागियों का नाटकीय तरीके से समर्थन हासिल कर लिया था। वहीं, चोवना मेइन ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।