Forgot password?    Sign UP
जेम्स एंडरसन बने होम टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

जेम्स एंडरसन बने होम टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज


Advertisement :

2016-07-26 : हाल ही में, इंग्लैंड के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 25 जुलाई 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ होम टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा के 289 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। अपने 67वें होम मैच में एंडरसन ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में लंच तक दो सफलता हासिल कर इस नए विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम किया। होम टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है।

मुरली ने 73 होम मैच में 493 विकेट झटके थे। जबकि दूसरे नंबर पर भारत के लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं जो की 63 मैच में 350 विकेट लिए। तीसरे नंबर पर लेग स्पिनर शेन वार्न हैं जो की 69 मैच में 319 विकेट लिए। अब 67 मैच में 290 विकेट के साथ एंडरसन अब चौथे नंबर पर आ गए हैं। एंडरसन ने अब तक 117 मैच की 220 पारी में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक 457 विकेट झटके हैं।

Provide Comments :


Advertisement :