Flipkart ने ऑनलाइन फैशन वेबसाइट Jabong का अधिग्रहण किया
2016-07-27 : हाल ही में, फ्लिपकार्ट की ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिंत्रा ने 26 जुलाई 2016 को ऑनलाइन फैशन वेबसाइट जाबोंग का अधिग्रहण कर लिया है। साल 2014 में फ्लिपकार्ट ने मिंत्रा को लगभग 2000 करोड़ रुपये में खरीदा था। जाबोंग भारत के सबसे बड़े फैशन मल्टीब्रांड में से एक है। जाबोंग की शुरुआत जर्मन इन्यूाबो बेटर रॉकेट इंटरनेट के बैनर तले 2012 में हुई थी। इसके पास 1500 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय ब्रांड, स्पोर्ट्स लेबल, भारतीय एथनिक और डिजाइनलर लेबल हैं और 1.50 लाख से ज्यादा स्टाइल हैं। जाबोंग का रेवेन्यूज 2016 के पहले क्वाटर्टर में 14 फीसदी बढ़कर 243.78 करोड़ रुपए हो गया था।
फ्लिपकार्ट के बारे में :-
# फ्लिपकार्ट भारत की एक ई-कॉमर्स कम्पनी है।
# इसकी स्थापना सन् 2007 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के स्नातक सचिन बंसल और बिनी बंसल द्वारा की गई थी।
# फ्लिपकार्ट पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-गिफ्ट वाउचर और सुपुर्दगी पर नकद अदायगी (कैश ऑन डिलीवरी) के ज़रिये भुगतान किया जा सकता है।