
भारत अक्टूबर 2016 में कबड्डी विश्वकप की मेजबानी करेगा
2016-08-01 : हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन द्वारा 31 जुलाई 2016 को घोषणा की गयी कि वर्ष 2016 का कबड्डी विश्वकप मुकाबला भारत में आयोजित होगा। इसमें विश्व भर की 12 टीमें हिस्सा लेंगी। इस विश्वकप में भाग लेने वाले देश हैं - भारत, अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, ईरान, पोलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, कोरिया, जापान और केन्या। पाठकों को बता दे की कबड्डी वर्ष 1990 में एशियन खेलों का हिस्सा बना एवं अब तक भारत ने सबी स्वर्ण पदक जीते हैं।