Forgot password?    Sign UP
भारतवंशी श्रीनिवासन न्यूयार्क के मुख्य डिजिटल अधिकारी बने

भारतवंशी श्रीनिवासन न्यूयार्क के मुख्य डिजिटल अधिकारी बने


Advertisement :

2016-08-04 : हाल ही में, न्यूयार्क के मेयर बिल डे ब्लासिओ ने 02 अगस्त 2016 को प्रसिद्ध भारतवंशी श्रीनिवासन डिजिटल मीडिया विशेषज्ञ का नाम नामित किया है। इस नियुक्ति का उद्देश्य तकनीक के जरिए स्थानीय सरकार तक पहुंच बढाने और इसके तकनीकी पारिस्थितिक तंत्र का समर्थन करना है। श्रीनिवासन इससे पहले नामी मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में प्रथम प्रमुख डिजिटल अधिकारी के साथ ही कोलंबिया यूनिवर्सिटी में भी रह चुके हैं।

मेयर कार्यालय के अनुसार मेयर की ओर से 2015 में लोक सूचना और संचार (सीओपीआईसी) पर आयोग में उनकी नियुक्ति हुयी। इसमें उन्होंने शहर की सूचना हासिल करने में लोगों की मदद की थी। पहुंच बढ़ाने और शहर का आंकड़ा के वितरण में नयी संचार तकनीक के प्रयोग के लिए रणनीति विकसित करने में भी सहायता की। अपनी नयी भूमिका में श्रीनिवासन शहर में तकनीकी पहलों तक पहुंच बढ़ाने, तकनीकी समुदाय तक संपर्क बढ़ाने तथा प्रत्यक्ष शहर डिजिटल नीति के लिए काम करेंगे।

Provide Comments :


Advertisement :