Forgot password?    Sign UP
भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर प्रतिष्ठित

भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर प्रतिष्ठित "लारेस स्पोर्ट्स अकादमी" के सदस्य निर्वाचित किये गये |


Advertisement :

0000-00-00 : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर 15 अप्रैल 2015 को प्रतिष्ठित लारेस स्पोर्ट्स अकादमी के सदस्य निर्वाचित किये गए | एवं तेंदुलकर को चीन के शंघाई में 16वें लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स पुरस्कार समारोह में सदस्य के रूप में नामित किया गया | तेंदुलकर के अलावा चीन के संन्यास ले चुके पेशेवर बॉस्केटबाल खिलाड़ी याओ मिंग, कीनिया के लंबी दूरी के धावक तेगला लोरोप, चीन के जिम्नास्ट ली शियाओपेंग और चीन के पूर्व शार्ट ट्रैक स्पीड स्केटर यांग यांग को भी लारेस अकादमी में शामिल किया गया | कपिल देव और राहुल द्रविड़ लारेस स्पोर्ट्स अकादमी के सदस्य निर्वाचित होने वाले अन्य भारतीय क्रिकेटर हैं | इसके अलावा, एफसी बार्सिलोना और स्पेन के पूर्व स्टार खिलाड़ी कार्ल्स पुयोल को लॉरेस एंबेस्डर के रूप में नामित किया गया | लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अकादमी के बारे मैं सामान्य बाते : लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अकादमी एडविन मूसा की अध्यक्षता में 52 महान खिलाड़ियों का संगठन है | वर्ष 2000 में स्थापित लॉरेस एक गैर-राजनीतिक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो खेल के माध्यम से दुनिया भर के युवा लोगों के जीवन में सुधार लाने का काम करता है | लॉरेस के पहले संरक्षक नेल्सन मंडेला थे |

Provide Comments :


Advertisement :