भेल ने 600 मेगावाट की "ओपी जिंदल थर्मल पावर परियोजना" शुरू की |
0000-00-00 : भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने 16 अप्रैल 2015 को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार में स्थित ओपी जिंदल थर्मल पावर परियोजना (एसटीपीपी) की 600 मेगावाट क्षमता वाली चौथी थर्मल यूनिट शुरु की है | इसमें भेल ने पिछले तीन महीनों में छत्तीसगढ़ में 600 - 600 मेगावाट की तीन यूनिट स्थापित की है | इस यूनिट के शुरू होने से प्लांट की चारों यूनिट चालू हो गई है | इस ठेके के तहत भेल ने डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति, मशीनें लगाना, परीक्षण और स्टीम टरबाइनों, जेनरेटरों और इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रेसिपिटेटर्स (ईएसपी) को चालू करना जैसे काम शामिल थे |