Forgot password?    Sign UP
एंडी मरे ने शंघाई मास्टर्स ख़िताब जीता

एंडी मरे ने शंघाई मास्टर्स ख़िताब जीता


Advertisement :

2016-10-17 : हाल ही में, ब्रिटेन के प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने 16 अक्टूबर 2016 को शंघाई मास्टर्स टेनिस ख़िताब जीता। मरे ने पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में स्पेन के रॉबर्टो बाउतिस्ता को हराकर यह ख़िताब जीता। हमारे पाठकों को बता दे की विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त मरे का 2016 में यह छठा ख़िताब है। मरे ने फाइनल मैच ने बाउतिस्ता को 7-6(7-1), 6-1 से हराकर ख़िताब अपने नाम किया।

इससे पूर्व मरे ने सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस के जाइल्स सिमोन को 6-4, 6-3 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया था जबकि बाउतिस्ता ने शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। जोकोविच एवं मरे की रैंकिंग का अंतर 915 अंक है। यह ख़िताब जीतने के पश्चात वे विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान के और भी नजदीक पहुचं गये। गौरतलब है कि एंडी मरे ने ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। इस जीत से एंडी मरे ओलंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता में में दो बार स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र टेनिस खिलाड़ी भी बने।

Provide Comments :


Advertisement :