फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा "कलाश्री पुरस्कार "से सम्मानित की गयी |
0000-00-00 : फिल्म अभिनेत्री एवं राजनेता जया प्रदा को 21 अप्रैल 2015 को "कलाश्री पुरस्कार" से समानित किया गया | यह पुरस्कार कला, मनोरंजन के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए "दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन" ने उन्हें प्रदान किया | जयाप्रदा से संबंधित मुख्य बातें : फिल्म अभिनेत्री के रूप में जयाप्रदा ने वर्ष 1969 में हिंदी फिल्म सरगम से अपने करियर की शुरुआत की | उन्होंने "तोहफा" ,"औलाद","सरगम", "शराबी" और "मां" जैसी चर्चित फिल्मों में अभिनय किया | उन्होंने करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया और तमिल, कन्नड़, तेलुगू एवं मलयालम जैसे क्षेत्रीय फिल्मोद्योग में भी काम किया था | एक राजनेता के रूप में जयाप्रदा को सन् 1994 में उनके पूर्व साथी अभिनेता एन.टी. रामराव ने तेलुगू देशम पार्टी में शामिल किया | बाद में उन्होंने रामराव से नाता तोड़ लिया और पार्टी के चंद्रबाबू नायडु वाले गुट में शामिल हो गईं | और सन् 1996 में उन्हें आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए राज्य सभा में मनोनीत किया गया | पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के साथ मतभेदों के कारण, उन्होंने तेदेपा को छोड़ दिया और समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं तथा सन् 2004 के आम चुनावों के दौरान रामपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (उत्तर-प्रदेश) से चुनाव लड़ा और सफल रहीं | वे वर्ष 2004 से 2014 तक लगातार रामपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रहीं |