Forgot password?    Sign UP
लीनी डाउटी केपीएमजी की प्रथम महिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त की गयी |

लीनी डाउटी केपीएमजी की प्रथम महिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त की गयी |


Advertisement :

0000-00-00 : ग्लोबल लेखा और परामर्श फर्म केपीएमजी ने 21 अप्रैल 2015 को अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद के लिए महिला उम्मीदवार का चयन किया गया ह | लीनी डाउटी जुलाई में अगले पांच वर्ष के लिए सीईओ पद ग्रहण करेंगी | 52 वर्षीय डाउटी पिछले 30 वर्षों से कंपनी की सेवा में कार्यरत हैं | वे वर्ष 2010 से सीईओ पद पर कार्यरत जॉन वीमर का स्थान लेंगी | इसके साथ ही केपीएमजी "बिग फोर ग्रुप" की ऐसी दूसरी कंपनी बन गयी है जिसने किसी महिला को इस पद के लिए नियुक्त किया है | इससे पहले डेलोइट कंपनी में कैथी एन्गेल्बेर्ट को सीईओ पर पर नियुक्त किया गया था | और इस ग्रुप की अन्य दो कंपनियों अर्नस्ट एंड यंग तथा पीडबल्यूसी में पुरुष सीईओ ही कार्यरत हैं | चुनाव प्रक्रिया में केपीएमजी भागीदारों ने डिप्टी चेयरमैन और मुख्य परिचालन अधिकारी पी स्कॉट ओज़नुस को फिर से उसी पद पर बने रहने के लिए मतदान किया | वे वर्ष 2012 से उसी पद पर हैं |

Provide Comments :


Advertisement :