Forgot password?    Sign UP
लोक प्रशासन में उत्कृष्टता हेतु आईटी विभाग प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किये गये |

लोक प्रशासन में उत्कृष्टता हेतु आईटी विभाग प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किये गये |


Advertisement :

0000-00-00 : 21 अप्रैल 2015 को आयकर विभाग (आईटी) को कर भुगतान में उत्तम गुणवत्ता सेवा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया | यह पुरस्कार नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री द्वारा सिविल सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह में दिया गया | और आयकर विभाग को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता का यह सम्मान उसके द्वारा प्रदर्शित न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है | आयकर विभाग को यह पुरस्कार सभी सेवाओं के सफल क्रियान्वयन तथा ई-गवर्नेंस में महत्वपूर्ण पहल दर्ज कराने पर दिया गया | इनमें निम्नलिखित सेवाएं शामिल हैं: (i) टैक्स इन्फॉर्मेशन नेटवर्क (टिन) , (ii) ई फाइलिंग पोर्टल , (iii) टीडीएस भुगतान के लिए केन्द्रीकृत प्रसंस्करण प्रकोष्ठ का गठन , (iv) आयकर रिटर्न के लिए केन्द्रीकृत प्रसंस्करण प्रकोष्ठ , (v) इस अवधारणा में टैक्स कानूनों का एकीकरण , (vi) आवेदन पत्रों का सरलीकरण, (vii) सहज पहुँच तथा बेहतर प्रशासन व्यवस्था शामिल हैं |

Provide Comments :


Advertisement :