
भारत के चक्का फेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा ने अमेरिका में चक्का फेंक स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता |
0000-00-00 : भारत के चक्का फेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा ने 27 अप्रैल 2015 को अमेरिका में चक्का फेंक स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता | अमेरिका के सेन डियोगो के ला जोला में आयोजित "ट्राइटन इनविटेशनल टूर्नामेंट-2015" में 65.75 मीटर के लक्ष्य के साथ गौड़ा ने यह स्पर्धा जीती | जमैका के चाड राइट 65.03 मीटर के प्रयास के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि नीदरलैंड के एरिक काडी ने 64. 45 मीटर के साथ प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया | विदित हो कि अमेरिका में चक्का फेंक स्पर्धा जितने के साथ ही राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और वर्ष 2014 एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता गौड़ा ने अगस्त 2015 में बीजिंग में होने वाली विश्व चक्का फेंक चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया |