ऑस्कर विजेता छायाकार एंड्रयू लेस्नी (Anrew Lesney) का निधन हुआ |
0000-00-00 : लॉर्ड ऑफ़ दि रिंग्स (Lord Of The Rings) एवं दि होबिट (The Hobbit) जैसी प्रसिद्ध फिल्मों के छायाकार एंड्रयू लेस्नी का 27 अप्रैल 2015 को सिडनी में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया | वे 59 वर्ष के थे | उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ , उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1978 में कैमरा असिस्टेंट के रूप में एक छोटे बजट की फिल्म "पैट्रिक" से की थी | उन्होंने ऑस्ट्रेलियन फिल्म टेलीविजन एंड रेडियो स्कूल से छायांकन की शिक्षा प्राप्त की | तथा उन्होंने इस क्षेत्र में 40 वर्ष तक कार्य किया, वर्ष 2002 में उन्हें "लॉर्ड ऑफ़ दि रिंग्स-दि फेलोशिप ऑफ़ रिंग" के लिए सर्वश्रेष्ठ छायाकार का अकेडमी अवार्ड दिया गया | लेस्नी ने वर्ष 2005 में "किंग कोंग", वर्ष 2009 में "दि लवली बोन्स" तथा वर्ष 2011 में "राइज ऑफ़ दि प्लेनेट ऑफ़ एप्स" के रीमेक का भी फिल्मांकन किया था |