वर्ष 2005-14 में 50 लाख करोड़ का काला धन भारत आया : Report
2017-05-04 : हाल ही में, अमेरिकन थिंक टैंक ग्लोबल फाइनेंशियल इंटेग्रिटी (जीएफआई) द्वारा मई 2017 के पहले सप्ताह में जारी रिपोर्ट के अनुसार 2005-2014 के दौरान भारत में 770 बिलियन डॉलर (49,28,000 करोड़ रुपये) का काला धन आया। "वर्ष 2005-2014 में विकासशील देशों में अवैध वित्तीय प्रवाह का आवागमन" नाम से जारी इस रिपोर्ट को विभिन्न विकासशील देशों की अर्थव्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया। जीएफआई की इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इसी अवधि में 165 बिलियन डॉलर (10,56000 करोड़ रुपये) की अवैध राशि देश से बाहर भी गयी है।
ग्लोबल फाइनेंशियल इंटेग्रिटी (जीएफआई) रिपोर्ट के बारे में :-
# जीएफआई रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2014 में ही 101 अरब डॉलर का काला धन भारत पहुंचा जबकि 23 अरब डॉलर का धन देश से बाहर पहुंचाया गया।
# विकासशील और उभरती अर्थव्यवस्थाओं में वर्ष 2014 के दौरान ही 1,000 बिलियन डॉलर की अवैध राशि का आवागमन हुआ।
# वर्ष 2005-2014 के समय काला धन भारत के कुल व्यापार 5,500।74 अरब डॉलर का तीन प्रतिशत अर्थात लगभग 165 अरब डॉलर रहा।
# भारत के लिहाज से यह रिपोर्ट इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सरकार ने देश और विदेश जाने वाले काला धन को लेकर कोई आधिकारिक मूल्यांकन नहीं किया।
# डायरेक्शन ऑफ ट्रेड पर आईएमएफ के ग्लोबल डाटा और रिपोर्टों के अलावा जीएफआई ने कई अन्य स्रोतों से जानकारी इकट्ठा कर उसका अध्ययन किया।