Forgot password?    Sign UP
एंडी मर्रे ने मैड्रिड मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता 2015 का पुरुष एकल खिताब जीता |

एंडी मर्रे ने मैड्रिड मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता 2015 का पुरुष एकल खिताब जीता |


Advertisement :

0000-00-00 : ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मर्रे ने स्पेन के खिलाड़ी राफेल नडाल को 6-3, 6-2 से पराजित कर मैड्रिड मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता 2015 का पुरुष एकल खिताब जीत लिया | फाइनल मैच 10 मई 2015 को स्पेन के मैड्रिड में खेला गया था | एंडी मर्रे का यह दसवां मास्टर्स 1000 और कॅरियर का कुल 33वां खिताब है | मरे ने दूसरी बार मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता है | तथा इससे पहले उन्होंने वर्ष 2008 में हार्ड कोर्ट पर मैड्रिड ओपन जीता था |
मैड्रिड मास्टर्स ओपन टूर्नामेंट के बारे मैं :
वर्ष 1990 से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई | तथा इस टूर्नामेंट का पूरा नाम Mutua Madrilena Madrid Open है | एवं वर्ष 1990 से वर्ष 2008 तक इसे हार्ड कोर्ट पर खेला गया | वर्ष 2009 और वर्ष 2010 में इसे क्ले कोर्ट (लाल बजरी) पर खेला गया. इस टूर्नामेंट को सर्वाधिक बार जीतने का रिकॉर्ड बोरिस बेकर के नाम है | वर्ष 1990 में आयोजित पहला टूर्नामेंट बोरिस बेकर ने ही जीता था |

Provide Comments :


Advertisement :