Forgot password?    Sign UP
उत्तर कोरिया द्वारा पनडुब्बी से छोड़ी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया |

उत्तर कोरिया द्वारा पनडुब्बी से छोड़ी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया |


Advertisement :

0000-00-00 : उत्तर कोरिया ने 8 मई 2015 को पनडुब्बी से मारक क्षमता रखने वाली बैलिस्टिक मिसाइल (एस एलबीएम) का सफल परीक्षण किया गया है | इसे विश्व स्तरीय सामरिक क्षमता वाले रणनीतिक हथियार के रूप में पेश किया गया है |
बैलिस्टिक मिसाइल के बारे मैं कुछ विशेषताए :
पानी के भीतर मार कर सकने वाली यह बैलिस्टिक मिसाइल देश की नवीनतम सैन्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायता करेगी | तथा इस मिसाइल का परीक्षण नेता किम जोंग-उन के परीक्षण करने के आदेश के बाद किया गया है | पानी के भीतर यह मिसाइल किसी तरह के भी हालात में विरोधी ताकतों पर हमला करने में सक्षम है | और यह मिसाइल कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र के उस प्रस्ताव का उल्लंघन करता है जिसमें प्योंगयांग को किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने से प्रतिबंधित किया गया था |

Provide Comments :


Advertisement :