Forgot password?    Sign UP
अंगों की रचना करने वाले मास्टर प्रोटीन

अंगों की रचना करने वाले मास्टर प्रोटीन "एफजीएफआर1 (FGFR1)" की खोज की गयी |


Advertisement :

0000-00-00 : अमेरिकी विज्ञानियों ने अंगों की रचना में सक्रिय भूमिका निभाने वाले मास्टर प्रोटीन "एफजीएफआर1 (FGFR1)" की खोज की है | एवं इसकी घोषणा मई 2015 के दुसरे सप्ताह में की गई है | इस शोध के नेतृत्व कर्ता अमेरिका स्थित बफैलो विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शोधकर्ता माइकल स्टैचोवियाक ने बताया कि एफजीएफआर1 जीन संरचना में शीर्ष पर होता है, जो बहुकोशीय जीव-जंतु के विकास को निर्देशित करता है | यह एफजीएफआर1 तंत्रिका तंत्र, मांसपेशी और हड्डियों के निर्माण में भी अहम भूमिका निभाता है | तथा विज्ञानिकों के अनुसार नई खोज से कैंसर के इलाज में मदद मिलेगी |

Provide Comments :


Advertisement :