Forgot password?    Sign UP
महाराष्ट्र सरकार ने 200 फुट से ज्यादा की बोरवेल खुदाई पर रोक लगाई |

महाराष्ट्र सरकार ने 200 फुट से ज्यादा की बोरवेल खुदाई पर रोक लगाई |


Advertisement :


0000-00-00 : हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने 15 मई 2015 को राज्य में भूजल-स्तर की गिरावट को नियंत्रित करने के लिए 200 फुट से अधिक की बोरवेल खुदाई पर प्रतिबंध लगा दिया गया है | तथा राज्य सरकार ने यह निर्णय गर्मियों में पानी की कमी के कारण किसानों और निजी कंपनियों द्वारा की जा रही बोरवेल खुदाई को ध्यान में रखते हुए लिया गया | इसके लिए सजा का प्रावधान इस प्रकार किया गया है की अब दोषी पाए गए लोगों पर 10000 रुपए से 25000 रुपए का जुर्माना और छह माह की कारावास हो सकती है |
इसके अलावा अब राज्य सरकार द्वारा सूखे जैसी स्थिति से निपटने के लिए तालाबों और नदियों के पानी को बचाने का प्रयास भी किया जाएगा | एवं यह निर्णय मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नविस की महत्वाकांक्षी जल संरक्षण परियोजना "जलयुक्त शिवार योजना" के भाग के रूप में लिया गया है | तथा इस योजना का उद्देश्य राज्य के 5000 गांवों को एक वर्ष में सूखे की स्थिति से मुक्त करना है | राज्य के विभिन्न भागों में हो रही बोरवेल की अनियंत्रित खुदाई के कारण जल स्तर में कमी पाई गई है | मराठावाड़ा और विदर्भ क्षेत्र के बुलढाना और अमरावती जिले में स्थिति बहुत खराब है | इन जिलों में भू-जल की खोज में लगभग 1000 फुट तक खुदाई की जा रही है |

Provide Comments :


Advertisement :