यशवंत सिंह द्वारा संपादित पुस्तक "राष्ट्रपुरुष चंद्रशेखर (Rashtrapurush Chandrashekhar)" राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेंट की गई |
0000-00-00 : समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री यशवंत सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर केंद्रित पुस्तक "राष्ट्रपुरुष चंद्रशेखर" की प्रति राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 14 मई 2015 को भेंट की | तथा इस पुस्तक का सम्पादन यशवंत सिंह ने किया | की यह पुस्तक पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह के विचारों एवं कृत्यों पर केंन्द्रित है | एवं इस पुस्तक में उन कवियों, पत्रकारों, राजनीतिज्ञों, विचारकों- उन सभी परिचित-अपरिचित लोगों के दर्जनों आलेख हैं जो पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह से किसी न किसी रूप में जुड़े रहे या जिन्हें अपने समय के इस युवा तुर्क ने कहीं न कहीं से मुतास्सिर किया |