Forgot password?    Sign UP
केंद्र सरकार द्वारा वाराणसी में

केंद्र सरकार द्वारा वाराणसी में "उस्ताद (USTAD)" योजना का शुभारम्भ किया गया |


Advertisement :

0000-00-00 : केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री नजमा हेपतुल्लाह व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने "USTAD" (Upgrading The Skills And Training In Tradishnal Arts-Crafts For Develoment) योजना का वाराणसी के सांस्कृतिक संकुल में 14 मई 2015 को शुभारंभ किया गया | केंद्र सरकार ने इस योजना को बुनकरों, हस्तशिल्पियों और पारंपरिक कलाकारों की प्रतिभा को सही पहचान दिलाने और नए वक्त के साथ उनकी कला को निखारने के लिए किया | यह योजना प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम का ही हिस्सा है | इस योजना का मुख्य लाभ इस प्रकार है की "उस्ताद" योजना से बुनकरों का उद्धार होगा. साथ ही हस्तशिल्प को भी इस योजना से प्रोत्साहन मिलेगा | तथा "उस्ताद" योजना के तहत शिल्पककारों और बुनकरों को प्रशिक्षण और कौशल विकास के साथ-साथ उनके उत्पादों की बिक्री में भी मदद की जायेगी |

Provide Comments :


Advertisement :