Forgot password?    Sign UP
केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने

केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने "कायाकल्प" पहल की शुरूआत की गयी |


Advertisement :

0000-00-00 : केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने जनस्वास्थ्य सुविधाओं को पुरस्कृत करने के लिए 15 मई 2015 को "कायाकल्प" नामक पहल की शुरूआत की | तथा इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने जनस्वास्थ्य सुविधाओं पर आधारित स्व्च्छता मार्ग-निर्देश भी जारी किए गये | तथा इस योजना के अधीन जनस्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर संचालन के लिए पांच पुरस्का‍र दिए जाएंगे, जिसके तहत प्रत्येाक राज्य के दो सर्वश्रेष्ठ जिला अस्पताल (छोटे राज्यों में सर्वश्रेष्ठ जिला अस्पताल), प्रत्येक जिले में दो सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र्/उप-जिला अस्पताल (छोटे राज्यों में एक तक सीमित) और एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का चयन किया जायेगा |
"कायाकल्प" पुरस्कार विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ एक प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा | एवं जिला स्तर के अस्प्ताल के लिए पहले दर्जे और दूसरे दर्जे के पुरस्कार विजेताओं को क्रमश: 50 लाख रुपये और 20 लाख रुपये दिए जाएंगे | जबकि, समान शर्तों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों/उप-जिला अस्पतालों को 15 लाख रुपये और 10 लाख रुपये देने का प्रस्ताव है और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्तर पर विजेताओं को इस योजना के अधीन दो लाख रुपये दिए जाएंगे | यहाँ ऐसी स्वास्थ्य सुविधाओं को सराहना का प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा, जो इस योजना हेतु निर्धारित 100 अंक में से 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाएंगे, किंतु इसे किसी खास वर्ष में शीर्ष दो/एक की सूची में शामिल नहीं किया जाएगा | और इसके तहत जिला अस्पताल के लिए तीन लाख रुपये, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/उप-जिला अस्पताल के लिए एक लाख रुपये और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए 50 हजार रुपये देने का प्रस्ता्व है |

Provide Comments :


Advertisement :