
जाज संगीतज्ञ बॉब बेल्डन (Bob Beldon) का निधन हुआ |
0000-00-00 : जाज संगीतज्ञ बॉब बेल्डन का 20 मई 2015 को निधन हो गया है | वह 58 वर्ष के थे तथा बॉब बेल्डन के एक जाज संगीतकार, प्रबंधक और निर्माता थे | वह 1979 की क्रांति के बाद से ईरान में प्रदर्शन करने के लिए वर्ष 2015 में वहां का दौरा करने वाले पहले अमेरिकी संगीतकार थे | बेल्डन बहु-कलाकार विषयगत एल्बमों की अवधारणा और उत्पादन के लिए जाने जाते थे जिसमें माइल्स फ्रॉम इण्डिया (2008) शामिल था जिस पर भारतीय और अमेरिकी संगीतकारों ने माइल्स डेविस धुनों का प्रदर्शन किया | उन्होंने तीन ग्रैमी अवार्ड जीते |