Forgot password?    Sign UP
मुंबई इंडियंस टीम ने आइपीएल-8 का खिताब जीता |

मुंबई इंडियंस टीम ने आइपीएल-8 का खिताब जीता |


Advertisement :

0000-00-00 : इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल)-8 के खिताबी मुकाबले में 24 मई 2015 को मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 41 रनों से हराकर खिताब जीत लिया गया है |

आइपीएल-8 के फाइनल से जुडी कुछ बातें :

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ फाइनल मैच खेलने उतरी मुंबई इंडियंस ने ओपनर लिंडल सिमंस (68), कप्तान रोहित शर्मा (50) और कीरोन पोलार्ड (36) की आतिशबाजी के जरिये 20 ओवर में पांच विकेट पर 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया | जहां सिमंस और रोहित के बीच दूसरे विकेट के लिए 67 गेंदों में 119 रनों की साझेदारी हुई, वहीं सिमंस और रायुडू (36) ने बीच चौथे विकेट के लिए 71 रन जोड़े. इसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 161 रन ही बना सकी | दो बार की चैंपियन चेन्नई की टीम आइपीएल में अपना छठा फाइनल मुकाबला खेल रही थी | टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने सर्वाधिक 57 रन बनाए | तथा उनके अलावा सुरेश 28, कप्तान धौनी ने 18 रन बनाए | इसी प्रकार मोहित शर्मा ने सात गेंदों पर नाबाद 21 रन की पारी खेली | और पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए | मुंबई की ओर से मिशेल मैक्लेनाघन ने तीन और मलिंगा व हरभजन ने दो-दो विकेट लिए |

Provide Comments :


Advertisement :