Forgot password?    Sign UP
मनोज मिश्रा नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किये गये |

मनोज मिश्रा नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किये गये |


Advertisement :

0000-00-00 : मनोज मिश्रा को नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है | इसकी जानकारी रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने 24 मई 2015 को दी | मनोज मिश्रा ने फरवरी 2014 में सेवानिवृत हुए नीरू अबरोल का स्थान लिया | तथा मनोज मिश्रा एनएफएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त होने से पहले राज्य वाणिज्य निगम (State Trading Corporation, STC) के वित्त निदेशक रहे |
नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) : मिनी रत्न नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) का निगमन 23 अगस्त 1974 को हुआ था | इसका पंजीकृत कार्यालय नई दिल्ली में जबकि कंपनी का कारपोरेट कार्यालय नोएडा (उत्तर प्रदेश) में स्थित है | यह भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अधीन है | और इस कम्पनी की अधिकृत पूंजी 1000 करोड़ तथा प्रदत्त पूंजी 490.58 करोड़ है जिसमें भारत सरकार का हिस्सा 90% है तथा 10% वित्तीय संस्थाओं तथा अन्यों के पास है | तथा नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) के पांच यूरिया संयंत्र गैस पर आधारित हैं, पंजाब में नंगल एवं बठिण्डा, हरियाणा में पानीपत एवं जिला गुना विजयपुर में दो संयंत्र स्थित हैं |
पानीपत, बठिण्डा एवं नंगल में स्थित उपरोक्त संयंत्र जो पहले इंर्धन तेल (एलएसएचएस) पर आधारित थे, हाल ही में प्राकृतिक गैस में बदला गया है जो एक पर्यावरण अनुकूल इंर्धन है | कम्पनी के विजयपुर संयंत्र को वर्ष 2012-13 के दौरान उर्जा बचत एवं क्षमता संवर्धन के लिए भी रिवैम्प किया गया था, इस प्रकार कुल वार्षिक क्षमता 20 वृद्धि के साथ 17.29 लाख मी.टन से बढ़कर 20.66 लाख मी.टन हो गई | कम्पनी की कुल वार्षिक यूरिया स्थापित क्षमता 35.68 लाख मी.टन है और देश में यूरिया का दूसरा बड़ा उत्पादक है जिसका देश के कुल यूरिया उत्पादन में लगभग 16 हिस्सा है |

Provide Comments :


Advertisement :