
जयंत कुमार एनएचपीसी लिमिटेड के वित्त निदेशक नियुक्त किये गये |
0000-00-00 : जयंत कुमार ने 26 मई 2015 को भारत की अग्रणीय जल विद्युत संस्था तथा भारत सरकार की मिनी रत्न सूची "A" में शामिल एनएचपीसी लिमिटेड के वित्त निदेशक का पदभार ग्रहण किया | तथा वित्त निदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति से पूर्व वे एनएचपीसी में ही कार्यपालक निदेशक (वित्त) के पद पर कार्यरत थे | एवं एनएचपीसी में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए वे ट्रेजरी, बजट तैयार करने, टैरिफ, लेखा को अंतिम रूप देने, संविदा प्रबंधन, कोष स्थापना, सार्वजनिक निर्गम और बांड के प्राइवेट प्लेसमेंट, क्रेडिट रेटिंग, विनिवेश सहित प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव, स्टॉक एक्सचेंज की लिस्टिंग, एनएचपीसी के शेयरों की खरीद जैसे वित्त और लेखा के विविध मामलों से जुड़े रहे हैं |
जयंत कुमार ने सितंबर 2014 में एनएचपीसी और मध्य प्रदेश सरकार के संयुक्त उद्यम, एनएचडीसी लिमिटेड के निदेशक मंडल में अंशकालिक निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया था | एनएचपीसी के से पहले कुमार यूजेवीएन लिमिटेड (उत्तराखण्ड सरकार का उपक्रम) में निदेशक (वित्त) के रूप में कार्यरत रहे हैं |