Forgot password?    Sign UP
केंद्र सरकार ने

केंद्र सरकार ने "जन औषधि योजना" के तहत एक हजार नए स्टोर खोले जाने की घोषणा की |


Advertisement :

0000-00-00 : हाल ही में केंद्र सरकार ने "जन औषधि योजना" के तहत 1000 नए स्टोर खोलने का 31 मई 2015 को प्रस्ताव किया है , इसका मुख्य उद्देश्य इन विशेष स्थानों से गुणवत्तापूर्ण सस्ती जेनरिक दवाईयां उपलब्ध करना है | और देश में कारपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) हेतु स्थान तैयार करने के लिए भारतीय सामाजिक दायित्व नेटवर्क (आईएसआरएन) द्वारा नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री हंसराज जी अहिर ने यह जानकारी दी |
केन्द्रीय सरकार के अनुसार, ये स्टोर वंचित वर्गों के लिए खोले जाएंगे, जिनको बाजार मूल्यर से 60 से 70 प्रतिशत कम कीमत पर दवाई उपलब्ध कराई जाएगी | तथा इसके साथ ही पुराने स्टोरों का दोबारा नामकरण और ब्रांडिंग की जाएगी तथा बी -फार्मा और एम-फार्मा किये हुए बेरोजगारों को इसमें शामिल किया जायेगा |

Provide Comments :


Advertisement :