Forgot password?    Sign UP
शोएब मलिक बने 100 T-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर

शोएब मलिक बने 100 T-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर


Advertisement :

2018-07-02 : हाल ही में, पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने सोमवार को जिम्बाब्वे में खेली जा रही टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते ही इतिहास रच दिया। मलिक 100 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने हमवतन शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 99 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले थे। बता दें कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 ट्राई सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इस टूर्नामेंट की तीसरी टीम मेजबान जिम्बाब्वे है। पाकिस्तान ने रविवार को टी-20 ट्राई सीरीज के उद्घाटन मैच में जिम्बाब्वे को 74 रन से मात दी थी। उम्दा बात यह रही कि जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में भी शोएब मलिक ने विशेष उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल करते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा था।

मलिक टी-20 इंटरनेशनल में 2,000 रन पूरे करने वाले एशिया के पहले पुरुष क्रिकेटर हैं। विश्व क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वह तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने कोहली को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। कोहली के अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 1992 रन हैं जबकि इस पारी के बाद शोएब मलिक के 2026 रन हो गए थे। याद हो कि टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड मार्टिन गप्टिल के नाम दर्ज हैं। उन्होंने 2271 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर पूर्व कीवी कप्तान ब्रेंडन मैकुलम 2140 रन के साथ काबिज हैं। तीसरे नंबर पर मलिक, चौथे पर विराट और पांचवें नंबर पर रोहित शर्मा काबिज हैं।

Provide Comments :


Advertisement :