Forgot password?    Sign UP
राजस्थान सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए अन्नपूर्णा दुग्ध योजना आरंभ की

राजस्थान सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए अन्नपूर्णा दुग्ध योजना आरंभ की


Advertisement :


2018-07-04 : हाल ही में, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 02 जुलाई 2018 को सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए अन्नपूर्णा दुग्ध परियोजना आरंभ की। इस योजना के तहत 62 लाख बच्चों को सप्ताह में तीन बार निःशुल्क दूध उपलब्ध कराया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा शुरु की गई इस योजना में राजस्थान के विद्यालयों एवं मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को मध्याहन भोजन के दौरान दूध दिया जायेगा। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दहमी कलां में एक सरकारी विद्यालय से इस योजना की शुरुआत की।

अन्नपूर्णा दुग्ध योजना के बारे ने अहम् तथ्य :-

# राजस्थान के 66 हज़ार सरकारी स्कूलों में यह योजना आरंभ की गई है।

# कक्षा पांच तक के छात्र को सप्ताह में तीन बार 150 मिलीलीटर दूध दिया जाएगा।

# कक्षा छह से आठ में पढ़ने वाले छात्रों को 200 मिलीलीटर दूध दिया जाएगा।

# परियोजना के अंतर्गत महिलाओं द्वारा चलाई जा रही दूध उत्पादन समितियों को वरियता दी जाएगी।

# राज्य सरकार का मानना है कि दूध परियोजना स्कूली छात्रों के बेहतर पोषण के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।

# दूध एकत्रित करने का उत्तरदायित्व राजस्थान सरकार के डेयरी विभाग के अधीन आने वाली सरस डेरी को दिया गया है, जो ताजा और गर्म दूध बच्चों को मिड डे मील के साथ देगी।

Provide Comments :


Advertisement :