
Yahoo द्वारा मैप्स सेवा बंद करने की घोषणा की गयी |
0000-00-00 : अमेरिकी कंपनी याहू ने 4 जून 2015 को याहू मैप्स सेवा तथा कुछ अन्य सेवाओं को भी बंद करने की घोषणा की गयी है | याहू के मुख्य आर्किटेक्ट एमोट्ज मैमोन ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में यह घोषणा की कि संसाधनों तथा कारोबारी प्राथमिकता में बेहतर सामंजस्य बनाने के लिए संगठन को कुछ सेवाओं को बंद करना पड़ेगा | और वर्ष 2007 में आरंभ किये गए याहू मैप्स को जून के अंतिम सप्ताह में पूरी तरह बंद किया जायेगा लेकिन कंपनी के सर्च इंजन तथा फोटो शेयरिंग वेबसाइट फ्लिकर द्वारा इसका उपयोग किया जाता रहेगा |
याहू ने स्पेन में याहू मूवीज, याहू ऑटोज और याहू टीवी भी बंद करने की घोषणा की है | तथा इस कंपनी ने फ्रांस और कनाडा में याहू म्यूजिक भी बंद करने की घोषणा की है | गूगल की पूर्व अधिकारी मेरिसा मेयर ने जुलाई 2012 में याहू की अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला था, वे निष्क्रिय सेवाओं को बंद करने के पक्ष में हैं |