Forgot password?    Sign UP
अमेरिकी धावक जस्टिन गैटलिन रोम डायमंड लीग में 100 मीटर की दौड़ रिकार्ड समय में पूरी की |

अमेरिकी धावक जस्टिन गैटलिन रोम डायमंड लीग में 100 मीटर की दौड़ रिकार्ड समय में पूरी की |


Advertisement :


0000-00-00 : अमेरिकी धावक जस्टिन गैटलिन 4 जून 2015 को इटली के रोम में आयोजित रोम डायमंड लीग में 100 मीटर की दौड़ रिकार्ड 9.75 सेकंड में तय की | तथा इसके साथ, वह 100 मीटर स्पर्धा में जमैका के उसैन बोल्ट द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोडकर रोम डायमंड लीग के इतिहास में सबसे तेज धावक बन गए है | हुसेन बोल्ट ने वर्ष 2012 में 9.76 सेकंड में दौड़ पूरी की थी | 2004 एथेंस ओलंपिक में 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक विजेता गैटलिन को वर्ष 2006 में ट्रैक ऐंड फील्ड स्पर्धा के दौरान डोपिंग का दोषी पाया गया था जिसके बाद उन पर चार वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया गया था. गैटलिन ने इस सत्र में दूसरी बार 9.80 के अंदर दौड़ पूरी की | इससे पहले उन्होंने मई 2015 में दोहा में 9.74 सेकंड में दौड़ पूरी की थी | छह ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बोल्ट ने वर्ष 2009 में बर्लिन में 9.58 सेकंड समय के साथ 100 मीटर वर्ग में विश्व रिकॉर्ड बनाया था |

Provide Comments :


Advertisement :