Forgot password?    Sign UP
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज "क्रेग कीस्वेटर" ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास की घोषणा |


Advertisement :


0000-00-00 : इंग्लैंड और काउंटी टीम सोमरसेट के विकेटकीपर बल्लेबाज क्रेग कीस्वेटर ने आंख में चोट के कारण 5 जून 2015 को क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की | कीस्वेटर जुलाई 2014 में नॉर्थम्पटनशर के खिलाफ काउंटी चैम्पियनशिप मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय बाउंसर गेंद पर घायल हो गए थे | उसमें उनकी नाक, आंख और गाल की हड्डी में चोट आई थी और उनकी दृष्टि भी प्रभावित हुई थी | वे दक्षिणी अफ्रीका में जन्में कीस्वेटर ने वर्ष 2014 में टी-20 ब्लास्ट में 497 रन बनाए थे | उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वर्ष 2010 में अपने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की |
27 वर्षीय क्रेग ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से 46 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 30.11 के औसत से 1054 रन बनाए जिसमें 1 शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल थे | उन्होंने 25 टी-20 मैच भी खेले लेकिन कभी देश की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बन पाए | जनवरी 2013 के बाद से वह एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाए थे |

Provide Comments :


Advertisement :