Forgot password?    Sign UP
चीन ने दुनिया का पहला चेहरा पहचानने की तकनीक पर आधारित एटीएम विकसित किया |

चीन ने दुनिया का पहला चेहरा पहचानने की तकनीक पर आधारित एटीएम विकसित किया |


Advertisement :

0000-00-00 : चीन के शोधकर्ताओं ने पहली बार एक ऐसी स्वचालित टेलर मीशन (एटीएम) तैयार की है, जो चेहरा पहचानने की तकनीक पर काम करती है | और इस कार्ड की मदद से जालसाज़ी या कार्ड के गलत इस्तेमाल का ख़तरा कम हो जाएगा | इस एटीएम को सिन्हुआ विश्वविद्यालय और पूर्वी चीन की झीजांग प्रांत की वित्तीय लेन-देन के लिए सुरक्षा प्रदान करने वाली कंपनी जेक्वान टेक्नोलॉजी ने विकसित किया गया है | जो की गौरतलब है कि चिली और कोलंबिया में फिंगरप्रिंट पहचानने वाली एटीएम मशीनें इस्तेमाल की जा रही हैं | हालांकि, महंगे होने और सुरक्षा कारणों से अमेरिका जैसे अत्याधुनिक और विकसित देश में यह बायोमीट्रिक एटीएम इस्तेमाल नहीं किए जा रहे |

एटीएम मशीन की मुख्य विशेषताएं :
(i) इस मशीन की विशेषताओं में बैंक नोटों का तीव्र गति से संचालन, जाली बिल और चेहरा पहचानने की बेहतर क्षमता शामिल है |
(ii) इस मशीन में लगा हुआ कैमरा उपयोगकर्ता के चेहरे का फोटो लेता है और फिर फ़ोटो की डाटाबेस के साथ तुलना करता है |
(iii) इस एटीएम की सहायता से चोरों के अन्य लोगों के खातों तक पहुंचने से रोकने में मदद मिलेगी |
(iv) यह एटीएम मशीन विश्व स्तर पर इस्तेमाल की जाने वाली औसत एटीएम मशीनों से 20 प्रतिशत ज्यादा सुविधाजनक है |

Provide Comments :


Advertisement :