Forgot password?    Sign UP
राहुल द्रविड़ भारत की

राहुल द्रविड़ भारत की "अंडर-19" तथा "भारत-A" टीमों के कोच नियुक्त किये गये |


Advertisement :

0000-00-00 : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा 6 जून 2015 को भारत की "A" और अंडर-19 टीमों का कोच नियुक्त किया गया है | बीसीसीआई की सलाहकार समिति की बैठक के बाद यह घोषणा की गई | और इससे पहले भारत के तीन पूर्व दिग्गज बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को बीसीसीआई ने अपनी "सलाहकार समिति" में शामिल करने की घोषणा की थी | द्रविड़ ने वर्ष 1996 में इंग्लैड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की और अंतिम टेस्ट जनवरी, 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला | उन्होंने करियर में 164 मैच खेले और 13288 रन बनाए | इस दौरान उन्होंने 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए | उन्होंने 344 वनडे मैचों में 10889 रन बनाए, इसमें 12 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं |

Provide Comments :


Advertisement :