दिवाकर गुप्ता एशियाई विकास बैंक के उपाध्यक्ष नियुक्त किये गये |
0000-00-00 : एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 8 जून 2015 को दिवाकर गुप्ता को निजी क्षेत्र तथा को-फाइनेंसिंग ऑपरेशन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है | उनके अतिरिक्त बैमबैंग सुसांतोनो को प्रगतिशील विकास तथा नॉलेज मैनेजमेंट का उपाध्यक्ष बनाया गया | और दिवाकर गुप्ता ने लक्ष्मी वेंकटचलम का स्थान लिया है | वह निजी क्षेत्र के साथ ही को-फाइनेंसिंग कार्यालय से जुड़ी गतिविधियों का संचालन करने के लिए उत्तरदायी होंगे | तथा दिल्ली विश्वविद्यालय से भौतिक शास्त्र में स्नातक डिग्री प्राप्त गुप्ता इससे पहले देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य वित्त अधिकारी रह चुके हैं |
वर्तमान में वह देश की वित्त क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों व कारोबारी परिषद् के निदेशक मंडलों में स्वतंत्र निदेशक के पद पर कार्यरत हैं | एवं सुसांतोनो एडीबी के प्रगतिशील विकास, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक शोध एवं क्षेत्रीय सहयोग विभाग के साथ ही विदेश विभाग के प्रबंधन का कार्यभार भी संभालेंगे |
वह हाल ही इस पद से सेवानिवृत्त हुई बिंदु लोहानी का स्थान लेंगे. सुसांतोनो इंडोनेशिया के परिवहन मंत्री रहे हैं |