आर.सी. तायल को एनएसजी (NCG) का महानिदेशक नियुक्त किया गया |
0000-00-00 : भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी आर.सी. तायल को जून 2015 में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है | वे वर्ष 1980 बैच के असम-मेघालय कॉडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं | तथा तायल, निवर्तमान में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे |
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) से संबंधित मुख्य बातें :
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) भारत की एक विशेष सुरक्षा प्रतिक्रिया यूनिट है, जिसकी मुख्य रूप से आतंकवाद विरोधी गतिविधियों के लिए उपयोग किया जाता है | तथा इसका गठन भारतीय संसद के राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड अधिनियम के तहत कैबिनेट सचिवालय द्वारा वर्ष 1986 में किया गया है | यह पूरी तरह से केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के ढांचे के अंतर्गत काम करता है | और एनएसजी गृह मंत्रालय के निरीक्षण में काम करता है और इसका नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा का महानिदेशक करता है | और महानिदेशक हमेशा एक आईपीएस अधिकारी होता है, जबकि इसमें भर्ती भारत की केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल और भारतीय सशस्त्र बलों से की जाती है |