
स्कॉट मॉरिसन को ऑस्ट्रेलिया का नया प्रधानमंत्री चयनित किया गया
2018-08-24 : हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया में सत्ताधारी लिबरल पार्टी में उठे विवादों के बीच मैल्कम टर्नबुल को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह पार्टी ने स्कॉट मॉरिसन को अगला प्रधानमंत्री चयनित किया गया है। टर्नबुल पर मध्यममार्गी होने और वोट शेयर में गिरावट की वजह से पार्टी स्तर पर ही पद छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था। पार्टी के आंतरिक मतदान में मॉरिसन ने जीत हासिल की। उन्होंने टर्नबुल के खिलाफ आवाज उठाने वाली गृहमंत्री पीटर डटन को 45-40 के अंतर से हराया।
ऑस्ट्रेलिया में पिछले 5 प्रधानमंत्री इस प्रकार है....
1. केविन रड
2. जुलिया गिलार्ड
3. केविन रड
4. टोनी एबॉट
5. मैल्कम टर्नबुल