Forgot password?    Sign UP
झूलन गोस्वामी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

झूलन गोस्वामी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया


Advertisement :


2018-08-27 : हाल ही में, भारतीय महिला टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 23 अगस्त 2018 को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की हैं। झूलन गोस्वामी ने टी-20 में अपनी सफलता के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और टीम साथियों को धन्यवाद दिया है। झूलन गोस्वामी का सपना था कि वर्ष 2017 का महिला वर्ल्ड कप जीतें, लेकिन उनकी टीम फाइनल में इंग्लैंड से हार गई। झूलन गोस्वामी ने 68 टी-20 मैचों में 56 विकेट हासिल किए हैं, जिनमें 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट भी शामिल हैं। उन्होंने वर्ष 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में पदार्पण किया था और जून 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच खेला था।

वनडे क्रिकेट में अब तक सर्वाधिक विकेट ले चुकीं झूलन ने 169 मैचों में 203 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने इसके अलावा 10 टेस्ट मैचों में 40 विकेट लिए हैं। झूलन ने वनडे में सर्वाधिक विकेट (203) का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। झूलन गोस्वामी को वर्ष 2010 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। अर्जुन पुरस्कार खिलाड़ियों को दिये जाने वाला एक पुरस्कार है जो भारत सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये दिया जाता है। इस पुरस्कार का प्रारम्भ 1961 में हुआ था। पुरस्कार स्वरूप पाँच लाख रुपये की राशि, अर्जुन की कांस्य प्रतिमा और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।

Provide Comments :


Advertisement :