Forgot password?    Sign UP
एलिस्टर कुक ने किया अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान

एलिस्टर कुक ने किया अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान


Advertisement :


2018-09-03 : भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज एलिएस्टर कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी। हालांकि कुक भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में खेलेंगे जो 7 सितंबर से लंदन में खेला जाएगा। एलिएस्टर कुक ने भारत के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर की शुरुआत एक मार्च 2006 को किया था। नागपुर में खेले गए इस मैच में उन्होंने भारत के खिलाफ इस टेस्ट मैच में 60, 104* रन की पारी खेली थी। अब वो अपने क्रिकेट करियर का अंत भी भारत के खिलाफ करेंगे। कुक भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेंगे। सात सितंबर से लंदन में खेले जाने वाला टेस्ट मैच कुक के करियर का आखिरी टेस्ट मैच या अंतरराष्ट्रीूय मैच होगा।

एलिएस्टर कुक ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पिछले चार मैचों में लगातार खराब किया था और उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। 33 वर्ष के कुक भारत के खिलाफ लगातार रन के लिए जूझ रहे थे। भारत के खिलाफ पिछले चार टेस्ट मैच की आठ पारियों में उन्होंने 13,0,21,29,17,17,12 रन ही बनाए थे। कुक के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उन पर कई सवाल उठने लगे थे। भारत से पहले पाकिस्तान के खिलाफ हुए दो टेेस्ट मैचों की सीरीज में कुक के बल्ले से 70,1,46 रन निकले थे। इस वर्ष न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी कुक पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे और दो मैचों की चार पारियों में उन्होंने 5,2,2,14 रन बनाए थे। वर्ष 2018 कुक के लिए काफी खराब साबित हो रहा था और वो लगातार रन के लिए जूझते नजर आए थे।

कुक ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए। वो इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कुक ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत एक मार्च 2006 में भारत के खिलाफ नागपुर में किया था और अब तक अपने करियर में उन्होंने 160 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 44.88 की औसत से 12254 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 32 शतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका बेस्ट प्रदर्शन 294 रन रहा है। वर्ष 2011 में भारत के खिलाफ बर्मिंघम में उन्होंने 294 रन की पारी खेली थी। कुक ने टेस्ट क्रिकेट में एक विकेट भी लिया है। उन्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 173 कैच पकड़े हैं। टेस्ट क्रिकेट में कुक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे नंबर पर हैं। इसके अलावा वो अपने देश की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं। वैसे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वो 11वें नंबर पर हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन वाले खिलाड़ी इस प्रकार है.....

1. सचिन तेंदुलकर- 15921 रन

2. रिकी पोंटिंग- 13378 रन

3. जैक कैलिस- 13289 रन

4. राहुल द्रविड़- 13288 रन

5. कुमार संगकारा- 12400 रन

6. एलिएस्टर कुक- 12254 रन

Provide Comments :


Advertisement :