Forgot password?    Sign UP
दिल्ली सरकार ने डोरस्टेप डिलीवरी योजना शुरू की

दिल्ली सरकार ने डोरस्टेप डिलीवरी योजना शुरू की


Advertisement :

2018-09-10 : हाल ही में, राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ड्रीम प्रॉजेक्ट “डोरस्टेप डिलिवरी योजना” की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत लोग अपनी इच्छा से घर बैठे जन्म और जाति प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड जैसे डॉक्युमेंट्स बनवा सकते हैं तथा इसके किसी भी सरकारी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी। वर्तमान दिल्ली सरकार का दावा है कि ऐसा देश ही नहीं दुनिया में पहली बार हो रहा है जिसमें जनता को इन 40 सेवाओं के लिए सरकारी विभाग या दफ्तर में नहीं जाना पड़ेगा। सात सरकारी विभागों की 40 सेवाओं का लाभ घर बैठे उठाया जा सकता है।

डोरस्टेप डिलीवरी योजना के बारे में :-

# दिल्ली सरकार इन सभी 40 सेवाओं के लिए एक खास नंबर जारी करेगी।

# आवेदक या सेवा लेने के इच्छुक व्यक्ति को उस नंबर पर फोन करके “मोबाइल सहायक” से अपॉइंटमेंट तय करना होगा यानी सरकार के प्रतिनिधि को वो किस समय अपने घर बुलाना चाहता है ये तय करना होगा।

# सुबह 8 से रात 8 बजे के बीच किसी भी समय आवेदक मोबाइल सहायक के लिए अपॉइंटमेंट तय कर सकता है।

# तय समय के मुताबिक मोबाइल सहायक एक टैबलेट के साथ आवेदक के बताए पते पर आएगा और जरूरी दस्तावेज अपलोड करेगा।

# प्रक्रिया पूरी होने के बाद मोबाइल सहायक 50 रुपये सुविधा शुल्क नाम की फीस वसूल करेगा जिसके बाद जो सर्टिफिकेट आवेदकों चाहिए वह पोस्ट के जरिए उसके घर पहुंच जाएगा।

Provide Comments :


Advertisement :