Forgot password?    Sign UP
शाहरुख खान ने सीपीएल की टी20 टीम

शाहरुख खान ने सीपीएल की टी20 टीम "त्रिनिदाद" और "टोबैगो" को खरीदा |


Advertisement :


0000-00-00 : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिक शाहरुख खान ने 9 जून 2015 को कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टी20 टीम त्रिनिदाद एवं टोबैगो (टीएंडटी) की फ्रैंचाइजी को खरीद लिया है | तथा इस टीम को शाहरुख की कंपनी रेड चि‌ल्लीस इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने केकेआर के को-ऑनर बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला और उनके पति जय मेहता के साथ मिलकर खरीदा है | हॉलिवुड अभिनेता मार्क वॉलबर्ग और जेरार्ड बटलर पहले से ही सीपीएल की फ्रैंचाइजी के मालिक हैं | वॉलबर्ग के पास कीरन पोलार्ड की कप्तानी वाली मौजूदा चैंपियन टीम बारबडोस ट्रिडेंट्स है | बटलर के पास जमैका तलावाज टीम है, जिसके कप्तान क्रिस गेल हैं |
सीपीएल का अगला संस्करण 20 जून 2015 से शुरू होगा और 26 जुलाई 2015 तक चलेगा | आईपीएल टीम केकेआर वर्ष 2012 और वर्ष 2014 में चैम्पियन बनी थी | वर्तमान में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम की ब्रांड वैल्यू 500 करोड़ रुपए से अधिक है |

Provide Comments :


Advertisement :