Forgot password?    Sign UP
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर हेमन्त कानिकर (Hemant Kaneekar) का निधन |

पूर्व टेस्ट क्रिकेटर हेमन्त कानिकर (Hemant Kaneekar) का निधन |


Advertisement :

0000-00-00 : हाल ही में पूर्व टेस्ट क्रिकेटर हेमन्त कानिकर का 72 वर्ष की आयु में पुणे में 9 जून 2015 को निधन हो गया है | उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा उनके दो पुत्र पूर्व क्रिकेटर हृषिकेश और आदित्य कानितकर हैं | कानितकर ने वर्ष 1974-75 में मंसूर अली ख़ान पटौदी के नेतृत्व में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में दो टेस्ट मैच खेले थे | तथा उन्होंने वे महाराष्ट्र क्रिकेट टीम की ओर से वर्ष 1963 में अपने प्रथम श्रेणी कैरियर की शुरुआत की और वर्ष 1978 में क्रिकेट सन्यास ले लिया |

कानितकर ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 42.78 के औसत से 5006 रन बनाए, जिसमें 13 शतक और 23 अर्द्धशतक शामिल थे | उन्होंने महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में 3632 रन बनाए | प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने महाराष्ट्र के लिए कोच और चयनकर्ता के रूप में सेवा की | उन्होंने वर्ष 1996-97 और 1998-99 में बीसीसीआई की अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति कंट्रोल बोर्ड की अध्यक्षता की है |

Provide Comments :


Advertisement :